चाहे पूरी कविता याद हो न हो, हम सब की स्मृति में कुछ काव्य पंक्तियाँ आज तक दर्ज है. इन्हें या तो हमने कभी विद्यालयों में पढ़ा था या शिक्षकों के मुख से सुना था या कहीं और सुना-पढ़ा था. इनमे से कुछ पंक्तियाँ प्रेरणादायी है तो कुछ हिंदी काव्य का अति लोकप्रिय स्तम्भ.
‘हिंदी की सुप्रसिद्ध काव्य पंक्तियाँ’ उन कवियों और रचनाकारों को श्रद्धांजलि भी है जिसे एक श्रृंखला के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है.

रचनाकार : रामधारी सिंह ‘दिनकर’
शीर्षक : शक्ति और क्षमा
क्षमा शोभती उस भुजंग को,
जिसके पास गरल हो।
उसको क्या जो दंतहीन,
विषरहित, विनीत, सरल हो …

रचनाकार : जयशंकर प्रसाद
शीर्षक : हिमाद्री तुंग श्रृंग से
हिमाद्रि तुंग श्रृंग से,
प्रबुद्ध शुद्ध भारती।
स्वयंप्रभा समुज्ज्वला,
स्वतंत्रता पुकारती …
हरिवंश राय बच्चन – अग्निपथ
रचनाकार : हरिवंश राय बच्चन
शीर्षक : अग्निपथ
यह महान दृश्य है, चल रहा मनुष्य है।
अश्रु – स्वेद – रक्त से,
लथपथ , लथपथ ,लथपथ,
अग्नि पथ ! अग्नि पथ ! अग्नि पथ।

रचनाकार : मैथिलीशरण गुप्त
शीर्षक : चारू चन्द्र की चंचल किरणें
चारुचंद्र की चंचल किरणें,
खेल रहीं हैं जल थल में।
स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई है,
अवनि और अम्बरतल में …

रचनाकार : सुभद्रा कुमार चौहान
शीर्षक : झाँसी की रानी
चमक उठी सन सत्तावन में,
वह तलवार पुरानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी …

रचनाकार : शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
शीर्षक : हम पंछी उन्मुक्त गगन के
हम पंछी उन्मुक्त गगन के,
पिंजरबद्ध न गा पाऍंगे।
कनक-तीलियों से टकराकर,
पुलकित पंख टूट जाऍंगे …
आपके सभी विचार, टिप्पणी और सुझाव आमंत्रित है.
समग्र काव्य पंक्तियाँ मुफ्त डाउनलोड करें
आप चाहें तो High Resolution वाले उपरोक्त सभी काव्य पंक्तियाँ एक साथ Zip फाइल में मुफ़्त डाउनलोड कर सकते हैं.
Topics Covered : Famous Hindi Poems, Inspirational Hindi Poems, Motivational Poems