कंप्यूटर के आने के बाद कला क्षेत्र में भी एक क्रांति आई है जहाँ एक से एक तसवीरें बनाई और गढ़ी जातीं हैं. इनमे से कई तो इतनी उत्कृष्ट होती हैं जिन्हें देखकर कोई भी कला प्रेमी हतप्रभ रह जाए. परन्तु हाथ से बनाई गई तस्वीर का अपना ही स्थान है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती. और इनमे से कुछ तसवीरें इतनी वास्तविक लगती है जैसे मानो इन्हें किसी कैमरे से कैद किया गया हो. इन्हें अत्यंत वास्तविक चित्र (Hyper Realistic Photo) की श्रेणी में रखा जाता है. यह विस्मयकारी है !

देखो मित्र – विचित्र चित्र !
यह कुछ ऐसे चित्र हैं जिनपर सहसा आप यकीन नहीं करेंगे कि यह पेंसिल से अथवा कैनवास पर बनी है.

नैसर्गिक नेत्र !

जब कलाकार इस तस्वीर को उकेर रहा था …
विस्तृत जानकारी और अन्य के लिए इस लिंक पर जाएं : Sachin Kamath
_____________

प्लास्टिक को जिस तरह से उकेरा गया है वह इसे और भी वास्तविक बनाता है.

मोटरसाइकिल के चटक लाल पॉलिश पर गौर करें !

शीशे की चमक को देखें. आप भ्रम में हैं कि यह असली है. आईना झूठ नहीं बोलता, परन्तु शीशा बोल सकता है … !

कुछ मीठा हो जाए !

यहाँ प्रतिबिंब इसके वास्तविक होने का भ्रम पैदा करता है.

अन्य तस्वीरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : Pedro Compos
_____________

बालों पर गौर करें.

बालों और त्वचा पर गौर करें.

असली या नकली ठूँठ ? !

बालों और कपड़े पर गौर करें.

हैरान ? !!!

फिर हैरान ? !!!

अद्भुत कलाकृति का तिलिस्म टूटा ? !
अन्य तस्वीरों के लिए इस लिंक पर जाएँ : Diego Fazio
अतिरिक्त टिप्स
ऐसे अन्य तस्वीरों के लिए गूगल के image search में जाकर ‘hyper realistic painting’ या इससे कोई अन्य मिलता जुलता शब्द टाइप करें. आपकी स्क्रीन अद्भुत कलाकृतियों से भर जायेगी !
Topics Covered : Hyper Realistic Paintings & Sketches, Real Looking Oil Paintings